रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर से विधायक मनोज मंडावी का आज रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मनोज मंडावी अपने पैतृक गांव कांकेर जिले के नथ्या नवा गांव में थे।
बताया जा रहा है कि तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए। उन्हें धमतरी के बठैना अस्पताल ले जाया गया। लेकिन धमतरी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।