Site icon Navpradesh

Breaking Korba Double Murder : बेटा ही निकला मां-बहन का कातिल, जानिए किस वजह से दिया इस घटना को अंजाम

Breaking Korba Double Murder,

कोरबा, नवप्रदेश। कोयलांचल में हुए डबल मर्डर का खुलासा हो चुका है। एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी का हत्यारा 19 वर्षीय बेटा ही (Breaking Korba Double Murder) निकला। नशे की हालत में बेटे ने बहन और मां को चाकुओं से गोद दिया और उनकी लाश बाथरूम में छिपा दी।

जिसके बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू को छत्त पर छिपाकर घर से फरार हो गया। जब पुलिस डॉग स्क्वायड (Breaking Korba Double Murder) के साथ छत्त पर पहुंची तो चाकू छत्त से बरामद हो गया।

जिसके बाद पुलिस ने बेटो को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।  पुलिस ने लड़के पास से मिले सामान को भी जब्त कर लिया है।

बता दें कि आरोपी 19 वर्षीय अमन दास नशे का आदि था। नशे की लत ने उसे आरोपी बना दिया। जब आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा तो मां ने उसे फटकार लगा दी। जिसके बाद तहश में आकर आरोपी ने मां-बहन दोनों को मौत के घाट उतार (Breaking Korba Double Murder) दिया।

बता दें कि एसईसीएल कर्मचारी आरके दास रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर गए थे। करीब 10-11 बजे पड़ोसियों को घर में कुछ वारदात की शंका होने पर पुलिस और आरके दास को कॉल किया। घर आकर देखा तो घर का मंजर देख आरके दास के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही समय में इस मामले को सुलझा लिया।

Exit mobile version