मंगलवार को अगली सुनवाई….
बिलासपुर/नवप्रदेश। निलंबित ADG जीपी सिंह की दोनो याचिकाओं पर आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमे कोर्ट ने प्रदेश सरकार से मामले की केस डायरी तलब की है।
राजद्रोह के आरोपों से घिरने के बाद (ADG GP Singh) जीपी सिंह ने हाई कोर्ट में अंतरिम राहत के साथ राज्य पुलिस द्वारा किये जा रहे जाँच को रोकते हुए सीबीआई या स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच की याचिका 9 जुलाई को लगाई थी। जिसके बाद आज पहली सुनवाई जस्टिस एनके व्यास के कोर्ट में हुई। जिसमे कोर्ट ने अंतरिम राहत की याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। वहीं दूसरी याचिका पर मामले की केस डायरी कोर्ट ने मांगी है।
गौरतलब है कि जीपी सिंह द्वारा याचिका दायर किए जाने के बाद राज्य सरकार ने भी हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया था। जिसमें कोर्ट से अपील की गई थी कि फैसला देने से पहले कोर्ट को राज्य सरकार का पक्ष भी सुनना चाहिए। अब सरकार को मंगलवार को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा।
मामले की अगली सुनवाई अब मंगलवार को होगी। जिसमे राज्य सरकार की ओर से हाई कोर्ट को जवाब के साथ ही केस डायरी भी जमा करनी होगी।
चौतरफा घिरते जा रहे हैं ADG जीपी सिंह
जीपी सिंह (ADG GP Singh) मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण इसमें ईओडब्ल्यू काफी सख्त दिखाई दे रही है। कोतवाली थाने के 3 पुलिस अधिकारीयों की एक टीम आज फिर जीपी सिंह के सरकारी आवास में छानबीन की। जिसमे उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं,जो इस केस को और भी मजबूत करता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब जीपी सिंह अनुपातहीन सम्पत्ति और सरकार के खिलाफ षड्यंत्र मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। अगली सुनवाई मंगलवार को होगी,जिसमे आगे की कार्रवाई पर सभी की नजर टिकी हुई है।