-राकांपा नेता जितेंद्र अवध ने ईवीएम मशीन को लेकर भाजपा की आलोचना की
नई दिल्ली। Jitendra Awhad: देश में अलग-अलग मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। आने वाले समय में कई राज्यों में चुनाव है जिसमें सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। बीजेपी नेता के एक बयान से ईवीएम मशीनों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एनसीपी नेता जीतेंद्र अवध ने ईवीएम मशीनों के मुद्दे पर कड़े शब्दों में आलोचना की है।
तेलंगाना में बीजेपी नेता और निजामाबाद से सांसद डी. अरविंद का एक विवादित बयान सामने आया है। लोग किसी भी अन्य पार्टी को वोट दे सकते हैं या नोटा बटन दबा सकते हैं, लेकिन मैं चुनाव जीतूंगा। अरविंद ने बड़ा दावा किया कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो भी कमल जीतेगा। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा हो रही हैं। जितेंद्र अवध ने ट्वीट कर इसकी आलोचना की है।
…तो ईवीएम मशीन बीजेपी को वोट दे सकती है
भारत में बैठे-बैठे चंद्रमा पर चंद्रयान को कैसे उतारा जाए, इसका फैसला बटनों से हुआ है और यह सफल भी रहा है। फिर ईवीएम के जरिए किसे वोट देना है यह तय करना मुश्किल है क्या। अगर चंद्रयान चांद पर उतर सकता है तो ईवीएम मशीन बीजेपी को वोट दे सकती है। विषय बहुत सरल है। जीतेंद्र अवध ने ट्वीट किया कि लोगों को इसे समझना चाहिए।
देश में पहले से ही ईवीएम को लेकर विवाद चल रहा है। अब बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद यह मामला और तूल पकड़ दिख रहा है। विपक्षी दल पिछले चुनावों में भी ईवीएम में गड़बड़ी पर सवाल उठाते रहे हैं। ऐसी स्थिति में कहा जा रहा है कि अरविंद का यह बयान बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।