-
गर्लफ्रेंड और वाईफ से धोखाधड़ी में हो चुके हैं सस्पेंड
अहमदाबाद/नवप्रदेश। वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया (IAS officer Gaurav Dahiya) पर संगीन आरोपों की झड़ी लग चुकी है। एक से अधिक महिलाओं को धोखा (To cheat) देने के गंभीर आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिये गए आईएएस (IAS) के डीएनए टेस्ट (DNA test) पर पीडि़त महिला अड़ गई है।
महिला का दावा है कि आईएएस गौरव (IAS officer Gaurav Dahiya) उनकी बेटी के बायोलॉजिकल पिता हैं। महिला इसे साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट (DNA) तक करवाने की मांग कर रही हैं।
मामला गुजरात के आईएएस गौरव दहिया (IAS officer Gaurav Dahiya) का है। पहले ही पत्नी और गर्लफ्रेंड ने उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर चुके हैं। उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जा चुका है। शिकायत करने वाली महिला ने एक और संगीन आरोप लगाते हुए गौरव का डीएनए टेस्ट करवाकर अपने आरोपों को सत्यापित करने की बात कही है।
आरोप लगाने वाली महिला गांधीनगर पहुंची और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा तथा गुजरात महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया से भी मुलाकात कर यह अपील कर चुकी है। बता दें कि 2010 बैच के आईएएस गौरव दहिया (IAS officer Gaurav Dahiya) को 14 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था।
उनपर कदाचार और नैतिक पथभ्रष्टता के गंभीर आरोपों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उनपर आरोप है कि उन्होंने धोखा देकर दो विवाह किया और महिलाओं का शोषण किया। उनके खिलाफ जांच चल ही रही है ऐसे में अब डीएनए टेस्ट की मांग से मामला फिर तूल पकड़ लिया है।