Site icon Navpradesh

Breaking : कालीचरण प्रोडक्शन वारंट पर कल तक टली सुनवाई, महाराष्ट्र से 5 सदस्यीय पुलिस टीम पहुंची

Breaking: Hearing on Kalicharan production warrant postponed till tomorrow, 5-member police team arrived from Maharashtra

Kalicharan Warrant

रायपुर/नवप्रदेश। Kalicharan Warrant : धर्मसंसद से विवाद में आये कालीचरण महाराज की प्रोडक्शन वारंट की सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। न्यायाधीश ने अर्जी को सुरक्षित रख लिया है। प्रोडक्शन वारंट महाराष्ट्र से ए पुलिस टीम ने लगाया था।

दरअसल, कालीचरण बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रायपुर पुलिस की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस भी रायपुर पहुंची है।महाराष्ट्र के अकोला, कडक, ठाणे समेत 5 अलग-अलग थानों ने कालीचरण के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस की 5 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची है। ठाणे पुलिस स्टेशन में धारा 295, 298, 505 (2) के तहत अपराध दर्ज है। इसी सिलसिले में रायपुर से बाबा को ठाणे ले जाने की तैयारी की जा रही है।

महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई पर सोमवार तक सुनवाई टल गई है। प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट निधि शर्मा ने निर्णय को सोमवार तक के लिए सुरक्षित रखा है। माना जा रहा है कि रविवार को रिमांड कोर्ट की वजह से महाराष्ट्र पुलिस को प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला। महाराष्ट्र पुलिस सोमवार को रेगुलर कोर्ट में फिर से अर्जी लगाएगी। सोमवार को कालीचरण की जमानत याचिका और प्रोडक्शन वारंट दोनों ही अर्जी पर एक साथ सुनवाई होगी।

कालीचरण का प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद उसे सड़क या फिर हवाई मार्ग से महाराष्ट्र ले जाया जाएगा, जिसके बाद आगामी 13 जनवरी तक कालीचरण को फिर रायपुर लाया जाएगा। रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दैरान राष्ट्रपिता पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कालीचरण को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version