-धमाका होते ही कोर्ट परिसर में कोहराम मच गया
-प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका कोर्ट रूम के बाथरूम में हुआ।
-तीसरी मंजिल पर हुआ विस्फोट
लुधियाना। Ludhiana Court Complex Blast: पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार को धमाका हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है। साथ ही बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर हुआ।
विस्फोट (Ludhiana Court Complex Blast) से भूतल पर मौजूद वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में दोनों की मौत हो गई है। साथ ही कई घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक कोर्ट परिसर में एक आईईडी विस्फोट हुआ। बताया जाता है कि इसके लिए काफी मात्रा में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका कोर्ट रूम के बाथरूम में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि किसी ने आकर विस्फोट किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।