रायपुर/नवप्रदेश। Ejaz Dhebar lost the election:रायपुर नगर निगम चुनाव में वर्तमान महापौर एजाज ढेबर 1529 वोट से चुनाव हार गए है। वहीं उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से 2562 वोट से जीत दर्ज की है।
वहीं रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है। लोरमी में भाजपा की जीत पर डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके।