Site icon
Navpradesh

Breaking: CM बघेल की नाराजगी का असर, तीन जिलों के बदले कलेक्टर

Breaking: Effect of displeasure of CM Baghel, Collector instead of three districts

Collector Transfer

रायपुर/नवप्रदेश। Collector Transfer : जशपुर में दिव्यांग हॉस्टल,बलरामपुर में पंडो जाती की मौत मामले के बाद सीएम भूपेश खासे नाराज चल रहे थे। सोमवार को देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में कलेक्टर का तबादला आदेश जारी कर दिया। जिसमे जशपुर, बीजापुर और बलरामपुर-रामानुजगंज के कलेक्टर को बदला गया है।

आदेश के मुताबिक जशपुर कलेक्टर (Collector Transfer) महादेव कावरे को जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वही उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को बीजापुर से जशपुर भेजा गया है।

इंदरजीत सिंह चंद्रवाल को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव पद पर पदस्थ किया गया है वही कोरबा जिला पंचायत CEO कुंदन कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर बनाया गया है।

रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर कलेक्टर (Collector Transfer) पदस्थ किया गया है।

देखिए पूरी सूची –

 Breaking: Effect of displeasure of CM Baghel, Collector instead of three districts
Collector Transfer
WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version