Site icon Navpradesh

BREAKING: पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर ईडी ने मारा छापा

BREAKING: ED raids Shilpa Shetty's husband Raj Kundra's house in pornography network case

Raj Kundra ED raids

-राज कुंद्रा के घर पर ईडी की छापेमारी, ऑफिस में भी पड़ा छापा

मुंबई। Raj Kundra ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी नेटवर्क के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की है। इसके साथ ही ईडी के अधिकारी राज कुंद्रा के मुंबई स्थित दफ्तरों पर भी छापेमारी कर रही हैं।

राज कुंद्रा को जून 2021 में अश्लील वीडियोग्राफी (Raj Kundra ED raids) से जुड़े आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि अश्लील वीडियो के मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं। दो महीने जेल में बिताने के बाद राज कुंद्रा सितंबर 2021 से जमानत पर बाहर हैं।

पुलिस के दावे के मुताबिक राज कुंद्रा और उनकी कंपनी अश्लील फिल्मों के जरिए मोटी कमाई कर रहे थे। सारे नियम तोड़े जा रहे थे। इस मामले में एक युवती ने सबसे पहले 4 फरवरी 2021 को मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में इस रैकेट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

Exit mobile version