Site icon Navpradesh

BREAKING: फोटो लेते समय DSP की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दोस्त की मौत..

BREAKING, DSP's service revolver fired while taking photo, friend died,

DSP service revolver fired

DSP service revolver fired: दो दोस्तों निखिल रंजन और सौरव कुमार के साथ तिलैया बांध के पास घूमने आए

कोडरमा। DSP service revolver fired: झारखंड के कोडरमा में ट्रेनी डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डीएसपी आशुतोष कुमार और एक अन्य दोस्त सौरव कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है।

घटना तिलैया बांध के पास हुई। जहां बिहार के बक्सर जिले के डीएसपी आशुतोष कुमार (DSP service revolver fired) तीन दोस्तों के साथ यात्रा पर थे। इसी दौरान सर्विस रिवॉल्वर की फोटो लेते समय रिवॉल्वर से निकली गोली उसके दोस्त निखिल रंजन को लग गई और उसकी मौत हो गई।

मृतक नीलेश पटना के बेउर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डीएसपी आशुतोष कुमार और उसके दोस्त सौरव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है और डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

इसी बीच बिहार के बक्सर जिले के डीएसपी आशुतोष कुमार (DSP service revolver fired) अपने दो दोस्तों निखिल रंजन और सौरव कुमार के साथ तिलैया बांध के पास घूमने आए थे। यात्रा के दौरान डीएसपी आशुतोष कुमार के दोस्त रिवाल्वर से फोटो लेने लगे। इसी दौरान रिवॉल्वर से निकली गोली उसके दोस्त निखिल रंजन को लग गई। गोली लगने से निखिल रंजन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने डीएसपी के पास से एक सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद की है। इसके अलावा, डीएसपी आशुतोष कुमार और उनके दोस्त सौरव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

कोडरमा मुख्यालय से डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के दो अन्य दोस्त डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ ट्रिप पर जा रहे थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना जानबूझकर हुई या अनजाने में। वहीं, पुलिस के मुताबिक शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Exit mobile version