रायपुर/नवप्रदेश। Chit-fund Action : बलौदा बाजार जिले में स्थित चिटफंड कम्पनी गरिमा रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी डायरेक्टर बालकिशन को सोहेला से गिरफ्तार किया गया है। अब उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
आरोपी बालकिशन पर बलौदा बाजार से 2 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप है। गरिमा रियल एस्टेट कंपनी ने करीब 7 हजार से ज्यादा निवेशकों को निशाना बनाया था। कम्पनी के दो डायरेक्टर अभी भी फरार बताये जा रहे हैं।
बलौदा बाजार में चिटफंड (Chit-fund Action) की यह आठवीं कार्रवाई है। सोहेला थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। डायरेक्टर की संपत्ति की जानकारी ली जा रही है ताकि कुर्की कर निवेशकों का पैसा लौटाया जा सके।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिलों में कार्रवाई में तेजी लाए जाने के कारण लगातार चिटफंड कपनियों के डायरेक्टरों और संचालकों की धरपकड़ जारी है।
राजनांदगांव में भी एक डायरेक्टर गिरफ्तार
राजनांदगांव में भी चिटफंड के एक डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चिटफंड कंपनी (Chit-fund Action) का सेल्स मैनेजर है। निवेश के नाम पर कम्पनी ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। राजनांदगांव में करीब 9 करोड़ से ज्यादा की राशि सरकार ने निवेशकों को लौटाई है।