रायपुर/कांकेर/नवप्रदेश। DGP Action : कांकेर जिले में 11वीं बटालियन में पदस्थ जवानों को गुणवत्ता विहीन भोजन परोसने की शिकायत मीडिया के जरिये मिलते ही DGP अशोक जुनेजा ने संज्ञान में लिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कांकेर में 11 वीं बटालियन के सी कंपनी में पदस्थ जवान ने एक वीडियो वायरल किया था। जिस पर डीजीपी जुनेजा ने तवरित संज्ञान लिया और सीएएफ के आईजी को कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए शिकायत की वास्तिवकता जानने का आदेश दिया। साथ ही जांच में मेस कमांडर की गलती सही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई (DGP Action) के निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि कांकेर के 11 वीं बटालियन के सी कंपनी के जवान ने मेस से मिलने वाले गुणवत्ता विहीन भोजन की पोल खोल दी। वीडियो (DGP Action) में जवान अपना दर्द बयान करते हुए कह रहा है कि हम घर परिवार छोड़कर देश सेवा में लगे हैं लेकिन हमारे भोजन में कोई गुणवत्ता ही नहीं है केवल गरम पानी का सुरवा ही दिखाई दे रहा ही जिसमे कोई स्वाद ही नहीं है। उसने यह भी कहा कि कई बार मेस कमांडर को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।