–Two Naxalite leaders killed: महिला नक्सली कमांडर भारतक्का और नक्सली कमांडर हरि भूषण की तस्वीर को नक्सलियों की जारी
बीजापुर/रायपुर/नवप्रदेश। Two Naxalite leaders killed: नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत हो गई है। नक्सली कमांडर हरिभूषण और महिला नक्सली कमांडर भारतक्का की मौत की पुष्टि की हुई है। नक्सलियों ने दोनों की तस्वीरें जारी कर यह जानकारी दी है। दोनों नक्सली ने अलग-अलग बीमारी के चलते दम तोड़ा है। पुलिस ने कोरोना से मौत होने का दावा किया था। लेकिन नक्सलियों ने कोरोना वायरस होने की बात से इंकार किया है। हरिभूषण के सर पर 40 लाख रुपए का इनाम था।
नक्सलियों ने जारी की तस्वीरें
महिला नक्सली कमांडर भारतक्का और नक्सली कमांडर हरि भूषण, नक्सलियों (Two Naxalite leaders killed) ने जारी की तस्वीरें नक्सलियों जारी प्रेस नोट में लिखा है कि दंतेवाड़ा कामरेड हरिभूषण तेलंगाना राज्य समिति के सचिव और केंद्रीय समिति का सदस्य था। 21 जून की सुबह 9 बजे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की वजह से मौत हो गई। वहीं महिला नक्सली सरक्का (भारत) की 22 जून की सुबह 9.50 बजे मौत हुई है। नक्सलियों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। उनकी तस्वीरें भी जारी की है।
40 लाख रुपए का था इनाम
वहीं पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के कारण माओवादियों की केंद्रीय समिति के सदस्य हरिभूषण उर्फ यापा नारायण की मौत हुई है। हरिभूषण के सर पर 40 लाख रुपए का इनाम था। हरिभूषण बीजापुर-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मिनागुरम-भट्टीगुडम-जबगट्टा गांव के जंगलों में सक्रिय था। उसकी मौत यही हुई है. हरिभूषण छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।