Site icon Navpradesh

Breaking कोरोना ब्लास्ट…रायपुर AIIMS में एक साथ मिले 36 पॉजिटिव…

Suspend Breaking: That's why 5 policemen were suspended

Suspend Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Corona in AIIMS : रायपुर के एम्स में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट फहुआ। एक साथ 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिससे पुरे कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है। सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के रायपुर एम्स (Corona in AIIMS) के 3 सी​नियर डॉक्टर के साथ-साथ इंटर्न कर रहे 19 छात्र और 14 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई हैं। सभी छात्रों को हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। एम्स रायपुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

एम्स डायरेक्टर डॉ.नागलकर ने ट्वीट कर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध(Corona in AIIMS) में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version