रायपुर/नवप्रदेश। Nikay Chunav : छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकाय में चुनाव को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में निकाय चुनाव समिति की अहम बैठक रखी गई है। नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है जिसमे हिस्सा लेनेफ मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष,एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य शामिल हुए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 20 दिसंबर को 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 27 नवंबर से ही शुरू होगी। इसी कड़ी में कांग्रेस और भाजपा मे उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है।
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस में हो रही आज की बैठक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक के खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे। मोहन मरकाम ने बैठक शुरू होने से पहले संकेत दिए हैं की इस बैठक में उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी वहीँ एकल नाम की घोषणा किया जा सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, विधि मंत्री मोहम्मद अकबर,शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री रुद्र कुमार गुरु समेत अन्य चुनाव समिति के सदस्य मौजूद है।