Site icon Navpradesh

Breaking : खाद्य मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर की कार्रवाई, 6 संग्रहण केंद्रों के प्रभारी निलंबित

Breaking: Collector's action on the instructions of Food Minister, in-charge of 6 collection centers suspended

Collector's Action

रायपुर/नवप्रदेश। Collector’s Action : रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिले के 6 उपार्जन केेंद्रों के प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन होने वाले प्रभारी दोंदेकला, बंगोली, मंदिरहसौद, जरौद, नारा और सरोरा हैं।

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिले के विभिन्न उपार्जन केेंद्रों का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के दौरा करने के बाद निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंगोली और दौंदेकला उपार्जन केन्द्र में बारिश से धान की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समिति प्रबंधकों से धान की सुरक्षा के लिए कैप कव्हर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आकस्मिक रूप से हुए बारिश में धान को बचाने के लिए हर संभव एवं समुचित प्रयास करने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश (Collector’s Action) पर इसी तरह जिले के सभी सेक्टर और प्रभारी अधिकारियों ने अपने लिए निर्धारित प्राथमिक कृषि साख समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी केन्द्रों में धान के समुचित रख-रखाव और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की कार्रवाई भी की।

रायपुर सहकारी संस्था के उप पंजीयक एन.आर.के. चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम, नियम एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कर्मचारी सेवा नियम के तहत अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के कारण दोंदेकला के प्रभारी समिति प्रबंधक किशन लाल सोनवानी, बंगोली के मुकेश वर्मा, मंदिरहसौद के शिव पटेल, जरौद के विश्वजीत विश्वास, नारा के अशोक साहू और सरोरा के परमेश्वर प्रसाद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को रायपुर जिले के धान उपार्जन केंद्र मंदिरहसौद, जरौद और नारा का अचौक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान इन उपार्जन केंद्रों में असामयिक बारिश से धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर अधिकारीयों और कर्मचारियों पर नाराजगी दिखाई। साथ ही केंद्र प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई (Collector’s Action) करने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version