बालोद/नवप्रदेश। Breaking CM Meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अध्यक्ष में बालोद में समीक्षा बैठक शुरु। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
– नरवा योजना में लोंगो का जुड़ाव बढ़ाये। प्रत्येक नाला को नरवा योजना से जोड़े
-विशेषकर गुरुर क्षेत्र में जल का स्तर गिर रहा है। जो चिंता का विषय है।
-मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में गर्म भोजन मिलना सुनिश्चित हो।
-अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे।
-निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखें।
-सीमांकन, बटांकन प्रकरण का समाधान करें।
-अघोषित विद्युत कटौती की शिकायतों का निराकरण करें। गोठान, सीसी रोड आदि का निर्माण प्राथमिकता से किया जाए।
– मुख्यमंत्री ने पूछा 5 डिसमिल जमीन की खरीद बिक्री पर किसी (Breaking CM Meeting ) प्रकार की कोई रोक तो नही है।