Site icon Navpradesh

Breaking : लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा छत्तीसगढ़ ? CM बघेल ने लिया अहम फैसला…

Breaking: CM Baghel took a meeting on Corona infection, gave these guidelines...

CM Meet

रायपुर/नवप्रदेश। CM Meet : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने गंभीर चिंता जताई है, जिसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों से मुखिया समेत राष्ट्रीय नेता का दबाव साफ नजर आ रहा है। आलम यह है कि कल सोनिया गांधी ने फोन पर CM से हालत का जानकारी लेने के बाद आज खुद अपने आवास में ही आला अधिकारियों और मंत्रियों को तलब कर इस मामले पर सलाह मशविरा कर रही हैं।

CM ने दिए दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में नए वरियंट ओमिकॉन और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आयोजन और सभाओं में रोक लगाने निर्देश दिया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच करवाने एवं वैक्शिनेशन करने का भी निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि संक्रमितों को होम आईसोलेशन और क्वारेनटाइन किया जाए। लॉकडाउन को लेकर उन्होंने पहले आम जनता के साथ हर वर्ग के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद ही निर्णय लिए जाने की बात कही।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।

तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है, हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Meet) ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ, वैक्सीनेशन, सरकारी और निजी अस्पतालों की वर्तमान व्यवस्था, सूबे की प्रशानिक तौर पर तैयारी जैसे तमाम बिंदुओं को लेकर आला अफसरों के साथ चर्चा कर रहे है।

अफसरों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रटरी होम सुब्रत साहू, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह के आलावा स्वास्थ्य विभाग के भी तमाम अफसर मौजूद हैं।

इस चर्चा में उनके कैबिनेट के सहयोगी जिसमें ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया भी मौजूद है। बैठक में सीएम भूपेश ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा है। वहीं उन्होंने रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है।

सीएम ने प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री बघेल (CM Meet) ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

Exit mobile version