Site icon Navpradesh

BREAKING: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार ने पद से दिया इस्तीफा..

BREAKING, Chhattisgarh High Court Judge Sharad Kumar resigns from the post,

Justice Sharad Kumar Gupta

रायपुर/नईदिल्ली। Justice Sharad Kumar Gupta: न्यायमूर्ति शरद कुमार गुप्ता ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) की धारा (1) के प्रावधान के अनुसार न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

यह 31 मार्च, 2021 की दोपहर से प्रभावी है। इस संबंध में एक अधिसूचना आज विधि और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी की गई।

न्यायमूर्ति शरद कुमार गुप्ता, (Justice Sharad Kumar Gupta) बी.एससी, एलएलबी, ने 1985 में न्यायिक सेवा में प्रवेश किया और न्यायिक अधिकारी के रूप में विभिन्न स्थलों पर अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार सँभाला।

उन्हें 27.06.2017 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश और 02.09.2019 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version