Site icon Navpradesh

Breaking: घोटाले का गढ़ बना छत्तीसगढ़, शराब घोटाले में 2100 करोड़ की सिर्फ़ टिप, नाम सामने आने का सता रहा डर: अमित शाह 

रायपुर/नवप्रदेश| राजधानी रायपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। शाह ने 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले को केवल टिप बताया है। उनके मुताबिक भ्रष्टाचार इससे कहीं ज्यादा का है। दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शाह के साथ भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहे।

बीजेपी ने आरोप पत्र समिति की घोषणा 9 जुलाई को की थी। आरोप पत्र को संयोजक अजय चंद्राकर, सह संयोजक ओपी चौधरी और प्रेम प्रकाश पाण्डेय को बनाया था। आरोप पत्र में भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के साथ ही सरकार की विफलताओं के मुद्दों पर फोकस किया है।

दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अमित शाह, अरुण साव, सरोज पांडेय के साथ अन्य नेता।

आरोप पत्र की बड़ी बातें:-

BJP के जारी आरोप पत्र में एक पोस्टर में कार्टुन बनाया गया है, जिसे कुछ इस तरह दर्शाया गया है।

आरोप पत्र का पहला पेज


इसमें एक कार्टून बना है, जिसे वर्दी के साथ दर्शाया गया है। इस वर्दी में मैडल लगे हैं, जिसमें ढेबर, भाटिया, कोषाध्यक्ष, समीर, शुक्ला, टुटेजा, हुसैन और माहेश्वरी लिखा हुआ है। उनके सिर पर एक टोकरी है, जिस पर ढांढ लिखा हुआ है।

दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरोप पत्र जारी करते हुए अमित शाह, अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडेय ।

अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें:

बीजेपी नेताओं ने कही ये बात

गली-सड़कों से आज एक ही आवाज, ए दारी भ्रष्ट सरकार ल बदलबो। जन घोषणा पत्र के सारे वादे झूठे। प्रदेश में लूट के साथ अपराध भी बेलगाम हो गए हैं। 600 करोड़ चावल, 500 करोड़ कोयला और 2000 करोड़ का शराब घोटाला किया गया। जुआ-सट्टा को संरक्षण देने‌ वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे। 

रमन सिंह

आरोप पत्र एक छोटा सा दस्तावेज है। कांग्रेस एक ऐसी सरकार है जो स्वयं का राजस्व को चोरी करती है। इस सरकार ने कोरोना में 1 रुपये भी खर्च नहीं किया। ये पहली सरकार है जो माफिया को संरक्षण देती है। टारगेट किलिंग करवाती है। 

अजय चंद्राकर

Exit mobile version