Site icon Navpradesh

Breaking : अंतिम सफर पर CDS जनरल बिपिन रावत…दिल्ली कैंट में होगा अंतिम संस्कार

Breaking: CDS General Bipin Rawat on his last journey… the last rites will be held in Delhi Cantt.

General Bipin Rawat

नई दिल्ली। General Bipin Rawat : हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे के शिकार हुए दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अब से कुछ देर बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। अंतिम सफर के लिए रावत और उनकी पत्नी का सफर जारी है। पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है।

दिल्ली कैंट में करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। जहां तकरीबन 800 जवान मौजूद रहेंगे।

आज सुबह ही जनरल रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी का शव उनके शासकीय आवास पर पहुंचाया गया, जहां आम लोगों ने अपने वीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धंजलि दी। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिव एनवी रमन्ना, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तमाम केंद्रीय मंत्रियों, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धंजलि दी।

दोपहर 2 बजे के बाद उनकी (General Bipin Rawat)अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान दिल्ली की उन सड़कों पर जहाँ से रावत अंतिम सफर पर निकले लोगों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी और अमर रहे के नारे लगाए।

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मृत सभी 13 लोगों का आज अंतिम संस्कार होना है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का भी आज सुबह ही अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। ब्रिगेडियर को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई हस्तियां पहुंची।

Exit mobile version