Site icon Navpradesh

Breaking BJP Candidate : ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत…कहा- शपथपत्र में का दुष्कर्म अपराध छुपाया…उम्मीदवारी निरस्त की मांग

Breaking BJP Candidate: Complaint against Brahmanand Netam to the Election Officer…said – the crime of rape was hidden in the affidavit…candidature canceled

Breaking BJP Candidate

कांकेर/नवप्रदेश। Breaking BJP Candidate : बलात्कार मामले में नाम आने के बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कल कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ब्रह्मानंद नेताम पर अब गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है। जबकि इसी मामले में संलिप्त एक कांस्टेबल को देर रात ही एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इधर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है और उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

झारखंड में वर्ष 2019 में गंभीर अपराध दर्ज किए गए

दरअसल ब्रह्मानंद नेताम पर साल 2019 में झारखंड की एक नाबालिग के साथ रेप, गैंगरेप और देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर अपराध में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना में दर्ज किया गया था।

मामले में 5 आरोपी थे, जिनमें से एक भाजपा के नेता ब्रह्मानंद नेताम (Breaking BJP Candidate) शामिल थे। ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने इस बार उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। आरोप है कि ब्रह्मानंद नेताम ने अपने शपथ पत्र में भी इस गंभीर अपराध का जिक्र नहीं किया था।

गंभीर प्रकरण को आयोग के शपथ पत्र में छुपाने को लेकर कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। इस मामले में जल्द ही कांग्रेस झारखंड के मुख्यमंत्री से भी शिकायत करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इतने गंभीर प्रकरण में आरोपी होने के बावजूद भाजपा नेताम की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है?

Exit mobile version