नई दिल्ली। IAF Haelicopter Crash : BSF का mi-17 v5 हेलीकॉप्टर आज दोपफ़र करीब 12:30 बजे क्रैश हो गया है। जिसमे CDS बिपिन रावत, पत्नी सहित 14 अधिकारी इस हादसे का शिकार हुए हैं। अभी तक 4 अधिकारियों के शव निकाले गए हैं और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के सुलुर एयर बेस से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि सेरणा के किसी निजी कार्यक्रम में ये सभी अधिकारीफ CDS रावत के साथ जा रहे थे। तमिलनाडु के कुनूर के रास्ते ऊटी के करीब हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। जिसमें 14 अधिकारी शामिल थे . रेस्क्यू में 3 अधिकारीयों को अस्पताल भी पहुँचाया गया है। लेकिन अभी तक वायु सेना ने आधिकारिक पुष्टि मौत की नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम (IAF Haelicopter Crash) की वजह से यह हादसा हुआ है। अब तक 3 जवान रेस्क्यू किया गया है उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। इस हेलीकॉप्टर में रावत की पत्नी भी शामिल थी के पास यह हादसा हुआ है। अभी तक सेना अधिकारी रावत और उनके पत्नी की जानकारुई नहीं दी गई है।
बीएन थापर रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि सुलुर एयर बेस से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा जताया जा रहा है। सेना ने घटना की जांच के लिए आदेश दे दिया है। बीएन थापर रक्षा विशेषज्ञ ने इसे दुर्भाग्य जनक (IAF Haelicopter Crash)कहा है। उन्होंने कहा कि शायद ही इस घटना में कोई जीवित बचा होगा। हालांकि 3 अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है ऊंचे पहाड़ी पर वहां पर रेस्क्यू टीम को भी पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।