Site icon Navpradesh

BREAKING: खतरे में है एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर्स की नौकरी? अचानक 78 उड़ानें रद्द, यात्री फंसे

BREAKING: Are the jobs of Air India pilots and crew members in danger? Suddenly 78 flights canceled, passengers stranded

Air India Suddenly 78 flights canceled

-एयरलाइन कर्मचारी सामूहिक रूप से बीमार छुट्टी पर गए

नई दिल्ली। Air India Suddenly 78 flights canceled: टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद भी एयर इंडिया की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। आज अचानक एयर इंडिया ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। एयर इंडिया पहले से ही यात्रियों को परेशान कर रही थी, अब टाटा में आने के बाद भी ये परेशानी कम नहीं हुई है।

एयरलाइन कर्मचारी सामूहिक रूप से मेडिकल छुट्टी पर चले गए हैं। इसके चलते एयर इंडिया (Air India Suddenly 78 flights canceled) ने उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि इन कर्मचारियों ने छुट्टी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है।

एक्सप्रेस ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर जाने से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मंगलवार की रात इस आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया। रद्द की गई उड़ानें मध्य पूर्व और खाड़ी देशों के लिए हैं। साथ ही कई उड़ानों में देरी हो रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा इसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। दोनों एयरलाइंस के पायलटों और केबिन क्रू को अपनी नौकरी खोने का डर है। कंपनी ने कहा है कि वह क्रू मेंबर्स से चर्चा कर रही है और उनकी बात सुन रही है।

Exit mobile version