Site icon Navpradesh

Breaking:कलेक्टर के बाद अब SDM पर गिरी तबादले की गाज

Breaking: After the collector, the charge of transfer fell on the SDM

SDM

जशपुर,पत्थलगांव और कुनकुरी को मिला नया SDM

रायपुर/नवप्रदेश। जशपुर कांड का दंश अब कलेक्टर के बाद SDM को भी झेलना पड़ा। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर जशपुर कलेक्टर ने आज देर शाम जिले के 3 एसडीएम का तबादला आदेश जारी कर दिया। आज ही सामान्य प्रशासन विभाग ने जशपुर कलेक्टर का तबादला किया और जिले में नए कलेक्टर की पदस्थापना कर दी।

माना जा रहा है कि जशपुर के दिव्यांग छात्रावास में घटित अनाचार की घटना से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खासे नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि पहले कलेक्टर और अब SDM को बदला गया है। ये पहली बार है जब कलेक्टर और एसडीएम का एक साथ ट्रांसफर कर दिया गया हो।

बदले गए SDM में जशपुर,पत्थलगांव और कुनकुरी शामिल है। विवादास्पद एसडीएम ज्योति बबली को मंत्रालय भेजा गया है। वहीं रवि राही को कांकेर और चेतन साहू को बालरपुर-रामानुजगंज भेजा गया है।

देखिये सूची –

Exit mobile version