Site icon Navpradesh

Breaking Accident : भीषण हादसा, डंपर ने रौंदा कावड़ियों को 5 की मौत, 2 गंभीर, डंपर की तलाश जारी

Breaking Accident,

हाथरस, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक अनियंत्रित डंपर ने कावड़ियों को कुचल डाला। जिसमें 5 कावड़ियों की मौत हो गई और 2 गंभर रूप से घायल (Breaking Accident) हो गए। इस घायलों को आनन-फानन में आगरा रेफर किया गया है। ये घटना देर रात 2:30 बजे की है।

घटना हाथरस जिले के बढार चौराहे पर हुआ है। ये सभी कावड़ जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। तभी ये हादसा (Breaking Accident) हुआ।

आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, दुर्घटना करने वाले ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है। उसे शीघ्र पकड़ लिया (Breaking Accident) जाएगा।

Exit mobile version