-दक्षिण कोरिया आग स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे लगी
सियोल। fire at South Korean lithium battery plant: दक्षिण कोरिया में एक बड़ी आपदा आ गई है। लिथियम-आयन बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 21 कर्मचारियों की मौत हो गई है। यह खबर योनहाप न्यूज एजेंसी ने दी। आग स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे लगी।
यह फैक्ट्री दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में स्थित है। द. कोरिया की प्रमुख बैटरी निर्माता कंपनी एरिसेल की फैक्ट्री में आग (fire at South Korean lithium battery plant) लग गई। लिथियम आयन में आग लग गई। जिससे बड़ी मात्रा में धुआं निकला। इसके चलते फायर ब्रिगेड अंदर नहीं जा पा रही थी।
फायरफाइटर किम जिन-यंग ने बताया कि हम अभी भी अंदर जाकर बचाव कार्य करने में असमर्थ हैं। आग पर काबू पाने के बाद हम कोशिश करेंगे। कंपनी में कितने कर्मचारी थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार उनसे संपर्क किया जा रहा है।
गोदाम में एक बैटरी सेल में विस्फोट हो गया और आग पूरी कंपनी में फैल गई। इस जगह पर करीब 35 हजार बैटरी यूनिट्स थीं। ये सभी बैटरियां जल गई हैं।