Site icon Navpradesh

BREAKING: नासिक में ‘पवन एक्सप्रेस’ के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर बचाव अभियान शुरू

BREAKING: 12 coaches of 'Pawan Express' derail in Nashik, rescue operation started on the spot

Pawan Express derail

नासिक। Pawan Express accident: नासिक में रविवार को पवन एक्सप्रेस के 19 में से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा देवलाली और लाहवी के बीच हुआ। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेलवे प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।

ट्रेन नंबर 11061 पवन एक्सप्रेस मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (बिहार) जा रही थी। इसी बीच नासिक के पास देवलाली में दोपहर करीब 3:10 बजे ट्रेन के कुछ डिब्बे गिरने की जानकारी सामने आई है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

यात्रियों की सुरक्षा के बारे में परिवारों को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0253-2465816 (नासिक) जारी किया गया है। नंबर एमटीएनएल: 02222694040 भी मुंबई में सीएसएमटी के टीसी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।

Exit mobile version