भिलाई। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनवानी भिलाई में प्राचार्य के मार्गदर्शन में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत के लिए मेरा सपना विषय को लेकर चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से अपनी कल्पना के रंग भरे ।
सबने चित्र के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त भारत, सबके लिए शिक्षा , सबके लिए आवास , पर्यावरण संवर्धन , खुशहाल जन , व्यवस्थिति गांव और शहर , उन्नत तकनीकी , विकास के बढ़ते चरण उच्च जीवन स्तर जैसे आयामों को प्रदर्शित किया ।
कुमारी अंजली देवदास , अलका यादव कुमारी कंचन पटेल, विकास कुमार पटेल की चित्र कला विशेष सराहनीय रहा ।
प्राचार्य श्रीमती ठाकुर ने वीर बाल दिवस क्यों मनाया जा रहा इस विषय पर चर्चा करते हुए बतायी कि दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के युवा पुत्रों, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है ।
वीर बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें सदैव साहसी बने रहना चाहिए, अपने विश्वासों पर अडिग रहना चाहिए तथा जो सही है, वही करना चाहिए, चाहे हमारे सामने कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों।
कार्यक्रम का संचालन और निर्देशन प्रतिमा भारद्वाज ,व्याख्याता द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी व्याख्याताओं ,कर्मचारीयों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।