Site icon Navpradesh

Braking : राज्य कर्मचारियों को तोहफा : मिलेगी बकाए वेतन की चौथी किश्त… आदेश जारी

Braking: A gift to the state employees: will get the fourth installment of arrears...

Braking

रायपुर/नवप्रदेश। Braking : छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों को बकाए वेतन का भुगतान जल्दी ही हो जाएगा। सरकार ने बकाया वेतन की चौथी किश्त जारी करने का आदेश दिया है। वेतन रिवीजन नियम लागू होने के बाद बकाया वेतन को 6 किश्तों में देने का फैसला हुआ था।

वित्त विभाग ने बुधवार को एरियर की नई किश्त जारी करने का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक राज्य के कर्मचारियों के लिए एक जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ वेतन रिवीजन नियम- 2017 लागू किया गया है। इसके तहत रिवाइज वेतन का एक जुलाई 2017 से नियमित भुगतान किया जा रहा है।

एक जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 महीने के बकाया वेतन का भुगतान छह समान वार्षिक किश्तों में करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था। अब तक बकाया वेतन के तीन किश्तों का भुगतान कर्मचारियों को कर दिया गया है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार चौथे किश्त के रूप में अब अक्टूबर 2016 से दिसम्बर 2016 तक के बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Exit mobile version