Site icon Navpradesh

Brain Stroke Symptoms : जसविंदर भल्ला का निधन…ब्रेन स्ट्रोक ने छीनी ज़िंदगी…जानें कैसे करें बचाव और क्या हैं लक्षण…

Brain Stroke Symptoms

Brain Stroke Symptoms

Brain Stroke Symptoms : पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें बुधवार देर शाम ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। तमाम कोशिशों के बावजूद 22 अगस्त की सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

इस अचानक मौत ने फैन्स और पूरी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। जसविंदर भल्ला अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग(Brain Stroke Symptoms) के लिए जाने जाते थे। लेकिन उनका जाना यह चेतावनी भी देता है कि ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारी कितनी घातक हो सकती है।

ब्रेन स्ट्रोक क्यों है इतना खतरनाक?

डॉ. विपुल गुप्ता (डायरेक्टर, न्यूरोइंटरवेंशन सर्जरी, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, मुंबई) बताते हैं –

ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब दिमाग तक खून पहुंचाने वाली नली में रुकावट आ जाती है या वह फट जाती है।

खून की सप्लाई रुकने से मस्तिष्क की कोशिकाएं कुछ ही मिनटों में मरने लगती हैं।

यही वजह है कि इसे “ब्रेन अटैक” भी कहा जाता है।

भारत में हर साल लाखों लोग इसकी चपेट में आते हैं और यह मौत व विकलांगता(Brain Stroke Symptoms) का बड़ा कारण है।

स्ट्रोक के लक्षण क्या हैं?

लक्षण अचानक आते हैं और इन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है –

चेहरे का टेढ़ा होना या मुस्कुराने में दिक्कत

हाथ-पैर में सुन्नपन या कमजोरी (खासकर शरीर के एक हिस्से में)

बोलने में दिक्कत, जुबान लड़खड़ाना

अचानक आंखों की रोशनी धुंधली होना या खो जाना

तेज सिरदर्द, चक्कर या संतुलन बिगड़ना

याद रखें ‘FAST’ फॉर्मूला

F (Face): चेहरा टेढ़ा तो नहीं?

A (Arms): हाथ उठाने में दिक्कत तो नहीं?

S (Speech): बोलने में समस्या तो नहीं?

T (Time): अगर हां, तो तुरंत अस्पताल पहुंचें।

स्ट्रोक से कैसे बचें?

ब्लड प्रेशर और शुगर को कंट्रोल(Brain Stroke Symptoms) में रखें

धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं

नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लें

मोटापे और कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण रखें

समय-समय पर हेल्थ चेकअप जरूर कराएं

Exit mobile version