Site icon Navpradesh

Boyfriend Suicide : ‘लड़की किसी की सगी नहीं होती…’ Facebook पर डाला वीडियो और फिर जहर खाकर कर लिया सुसाइड

लखीमपुर, नवप्रदेश। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो में युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों का जिक्र किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गोला कस्बे के पूर्वी दस्ताना मोहल्ले के सचिन दीक्षित का उसके मोहल्ले की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि सचिन लाखों रुपए अपनी प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर खर्च कर चुका था। सचिन प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी प्रेमिका और उसके परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया था।

इसके बाद से युवक परेशान रहने लगा। वह गोला से करीब 20 किलोमीटर दूर हैदराबाद थाना क्षेत्र में अपने फार्म हाउस पर गया और वहां प्रेमिका और उसके परिवार को सजा दिलाने की बात कहते हुए एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद जहर खाकर सुसाइड कर लिया।

जब सचिन फार्म से घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने जाकर देखा तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने उसका मोबाइल देखा तो उसमें वीडियो थे. इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

मृतक के पिता ने सचिन की प्रेमिका और उसके परिवार वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरविंद वर्मा ने बताया कि एक युवक का वीडियो सामने आया है। इसमें उसने एक परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वीडियो के आधार पर मृतक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक सचिन दीक्षित 3:35 सेकेंड के वीडियो में कहता दिख रहा है कि ‘जैसा कि पहले वीडियो में हमने आप लोगों को बता रखा है, अपलोड मैं दोनों वीडियो कर दूंगा, लेकिन हम इतना चाहते हैं कि मेरी मौत खाली न जाए। सचिन ने लड़की के परिवार वालों को लेकर कहा कि उन लोगों ने हमें मेंटली हैरेस किया है, जो आज इस कंडीशन तक हम आए हैं।

उसने आगे कहा कि हम चाहते तो हम जिंदा रहकर भी सजा इन्हें दिला सकते थे, लेकिन उसमें विक्टिम हम ही होते, क्योंकि लड़की के आगे लड़के की कहां चलती है। मेरे सारे इमोशंस सारी खुशियां, ऐसे समझो कि हमें यह दुनिया विदाउट कलर लगती है तो हम यही चाहेंगे उन्हें सजा मिले।

मृतक सचिन दीक्षित का 2:30 सेकंड का वीडियो है, जिसमें उसने कहा है कि गुड बाय एवरीवन. सीख लेना भैया, हम तो नहीं सीख पाए, लेकिन आप लोग ही सीख ले लेना. सीख लेना कि लड़की किसी की सगी नहीं होती।

Exit mobile version