Site icon Navpradesh

BREAKING: गर्लफ्रेंड दे रही थी बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म, बॉयफ्रेंड उसकी मां के साथ…

Boyfriend in relation with girlfriend, boyfriend flee with girlfriend mother, navpradesh,

boyfriend in relation with girlfriend mother

Boyfriend in relation with girlfriend mother : जेस ने मीडिया को अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताया

नई दिल्ली/ए.। Boyfriend in relation with girlfriend : प्रेमी जोड़ों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक लड़का अपनी प्रेमिका की मां को ही भगा ले गया वो भी उस वक्त जब उसकी प्रेमिका उसके बच्चे को जन्म दे रही थी। इस मामले से सब के सब हक्के बक्के हो गए हैं।

मामला इंग्लैंड का है, जहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की मां के साथ ही फरार हो गया। जबकि उसकी गर्लफ्रेंड अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दे रही थी। 24 वर्षीय जेस अल्ड्रिज ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रेयान शेल्टन के दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन अब रेयान जेस की मां के साथ एंगेज हो गया है। जेस ने मीडिया को अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताया।

उसने कहा कि उन्होंने प्लान किया था कि दूसरा बच्चा होने के बाद वह और उसका बॉयफ्रेंड (Boyfriend in relation with girlfriend) अपने बच्चों के साथ मिलकर जेसी की मां के घर पर रहेंगे। जेस की मां जॉर्जिना ने ही जेस को कहा था कि वह अपने घर पर उनके बच्चों की देखभाल कर सकती हैं।

28 जनवरी को जब दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद जेस घर पहुंचीं तो उसने पाया कि उसका बॉयफ्रेंड रेयान और मां जॉर्जिया दोनों रिलेशनशिप में हैं और फरार हो गए हैं। बॉयफ्रेंड रेयान और जेस की मां जॉर्जिया वहां से 30 मील दूर एक नए घर में रह रहे हैं। द सन ने यह खबर प्रकाशित की है।

Exit mobile version