Site icon Navpradesh

Boss Punished : बॉस ने दी ऐसी सजा, 8 घंटे तक खड़ा करके करवाया काम, वॉशरूम तक नहीं जाने दिया

Boss Punished,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक बॉस ने जॉब के दौरान जबरन 8 घंटे तक लड़की को खड़े रहने का आदेश दिया। बाथरूम यूज करने से भी मना कर दिया। लड़की ने आपबीती टिकटॉक वीडियो में बयां (Boss Punished) की।

दरअसल, बॉस की दलील थी कि इस तरह काम करना ज्‍यादा बेहतर लगता है। लड़की ने वीडियो में बताया कि कई दूसरे कर्मचारियों के साथ भी उसके बॉस ने यही बर्ताव किया।

एनी नाम की टिकटॉक यूजर ने यह वीडियो पिछले महीने के आखिर में पोस्‍ट किया था। एनी ने बताया कि उनके एक्‍स-बॉस ने उनसे कुर्सी ले ली और बाथरूम यूज करने से भी मना कर (Boss Punished) दिया। इसी वजह से उन्‍होंने जॉब छोड़ने का फैसला किया।

हालांकि, वीडियो में एनी ने अपने प्रोफेशन की जानकारी नहीं दी, ना उन्‍होंने यह बताया कि वह कहां नौकरी करती थीं। उन्‍होंने बॉस के नाम का खुलासा भी वीडियो में नहीं किया। इस वीडियो को अब तक लाखों व्‍यूज मिल चुके (Boss Punished) हैं।

एनी ने वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में बॉस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍हें खड़े रहने में कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन, केवल पूरे दिन खड़े रहना और कुछ नहीं करना, वह भी बिना ब्रेक के, ये गलत है।

इस वीडियो के वायरल होने पर टिकटॉकर्स भी लड़की के बॉस पर बरस पड़े। वहीं, कई ऐसे यूजर्स भी सामने आए, जो अपनी पूरी शिफ्ट में खड़े होकर ही काम करते हैं।

एक यूजर ने बताया कि वह 6 महीने की प्रेग्‍नेंट थीं, लेकिन उनको कई घंटे तक खड़े रहना पड़ता था। इस वजह से उनके पैरों में दर्द होने लगता था। एक बार उनके मैनेजर ने उनसे कहा था कि अगर वह बैठ जाती हैं तो इसका मतलब है कि वह आलसी हैं।

वहीं, कई यूजर्स ने यह सवाल भी दागा कि आखिर बैठने को परेशानी क्‍यों समझा जाता है? एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि मैं यह बात नहीं समझ पा रहा कि आखिर कंपनियां काम को थकाऊ और परेशानी देने वाला क्‍यों बनाना चाहती हैं? 

Exit mobile version