मुंबई/जुलाई। बोरवेल (borewell) के गड्ढे में बकरी (goat) का बच्चा गिर गया। बकरी चराने वाले युवाओं में से एक गड्ढे में झांककर देखने लगा। इस दौरान उसके साथियों ने उस युवा के पैर उठा लिए।… और उसके पूरे शरीर को गड्ढे में डाल दिया।
लेकिन ये युवक बोरवेल (borewell) के गड्ढे में नहीं गिरा क्योंकि बकरी चराने वाले सभी युवाओं का उद्देश्य बकरी (goat) के बच्चे का रेस्क्यू (rescue) करना था वो भी देशी स्टाइल में।
जिस युवक के पैर पकड़कर उसके शरीर को गड्ढे में डाला गया उसीने गड्ढे में फंसी बकरी को बाहर निकाल लिया। बकरी के सुरक्षित बाह निकल जाने के बाद सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था।
रेसक्यू rescue) की इस पूरी घटना का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे खूब देखा जा रहा है। असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदी सिंह ने ये वीडियो (video) अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर देखने वालों की मिश्रित प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
लोगों ने इन युवाओं के साहस की प्रशंसा की है। एक ट़्वीटर यूजर ने लिखा- बहुत ही खतरनाक। उस व्यक्ति को सलाम (जिसे गड्ढे में डाला गया)। उसने अपने मित्रों पर पूरा भरोसा जताया। वहीं वीडियो शेयर करने वाले असम के पुलिस अफसर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- देशी स्टाइल रेस्क्यू! दृढ़ता, संकल्प शक्ति, टीम वर्क व साहस। कृपया इसे अंत तक देखें।
Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh.