नितेश छाबड़ा/नवप्रदेश। Border Gavaskar Trophy : नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी 400 रनों पर खत्म हुई। इस तरह टीम इंडिया ने पिच की कंडीशन को देखते हुए 223 रन की निर्णायक बढ़त प्राप्त कर ली है। दिन की शुरुआत में जडेजा अपने कल के स्कोर में सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए और मर्फी की सीधी गेंद को छोड़ने के प्रयास में बोल्ड हो गए।
उसके बाद मोहम्मद शमी ने अक्षर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। शमी ने शानदार 37 रन बनाएं जिसमे उन्होंने 2 चौके और 3 आकर्षक छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और वे आखरी विकेट के रूप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए।