Site icon Navpradesh

Bonus ka Gift : अरे वाह! बड़ी खुशखबरी…बिजलीकर्मियों को बोनस की सौगात, नियमित-संविदा दोनों को मिलेगी यह राशि

Bonus ka Gift : Oh wow! Great news... Bonus gift to electricians, both regular and contract will get this amount

Bonus ka Gift

रायपुर/नवप्रदेश। Bonus ka Gift : छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने दीपावली के उपलक्ष्य में सभी नियमित एवं संविदा में कार्यरत बिजलीकर्मियों को 11 हजार रुपये तक बोनस/अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इससे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी लाभांवित होंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री व्दारा दीपावली (Bonus ka Gift) से पूर्व भुगतान के लिए जरूरी आदेश जल्द से जल्द जारी के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। जिस के तारतम्य में मानव संसाधन विभाग से आज शाम तक आदेश जारी किए जाने की संभावना है। पिछले वित्तीय वर्ष में 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के रूप में मासिक वेतन प्राप्त करने वाले विद्युत कर्मी बोनस के लिए पात्र होंगे। सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यों में दक्षता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 11 हजार की अनुग्रह राशि दी जावेगी।

इससे पावर कंपनियों को लगभग 17 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। बोनस अधिनियम 2005 के अनुसार नियोक्ता केवल नियमित एवं संविदा कर्मी को ही सीधे बोनस दे सकता है। अर्थात आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाए गए कर्मियों या दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को उनके नियोक्ता ठेकेदार के व्दारा ही बोनस दिया जाना है।

पावर कंपनी में आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी (Bonus ka Gift) के रूप में भी बहुत से कर्मचारी कार्य करते हैं अतः उन्हें भी दीपावली में खुशियां मिले इसलिए संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी में लगे ठेका कर्मचारियों को भी दीपावली से पूर्व उनके नियोक्ता ठेकेदार द्वारा नियमानुसार बोनस दिया जाए, यह सुनिश्चित करें।

Exit mobile version