इंदौर, नवप्रदेश। एक शख्स को एयरपोर्ट पर मजाक करना महंगा पड़ गया है। शख्स के इस मजाक से हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान पति ने अपनी पत्नी के बैग में बम होने की बात (Bomb In The Bag) कही।
जिसके बाद तलाशी और पूछताछ से गुजरने के बाद इस परिवार को माफीनामा लिखकर देना पड़ा और हवाई अड्डे से बैरंग लौटना पड़ा।
दरअसल, पूरा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का है। यहां एक शख्स ने चेकिंग के दौरान से सीआईएसएफ के जवानों से ऊटपटांग मजाक कर दिया।
शख्स ने CISF के जवानों से कहा कि पत्नी के बैग को अच्छे से चेक करना इसमें बम है। इतना कहते ही हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया। इसके बाद परिवार को एक जगह बैठाकर पूछताछ की फिर उनके सामान की तलाशी (Bomb In The Bag) ली।
बताया जा रहा है कि एक शख्स सोमवार रात हवाईअड्डे पर पहुंचा और सुरक्षा जांच के दौरान मजाक में कहा कि उसके सामान में एक बम है, जिसके बाद हवाई अड्डे पर अधिकारी सतर्क हो गए।
जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शख्स की सघन जांच और पूछताछ की। शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ यात्रा कर रहा (Bomb In The Bag) था।
पूछताछ के दौरान आदमी ने अपने गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए माफी मांगी और उसके सामान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। परिवार को माफीनामा लिखकर देना पड़ा और हवाई अड्डे से बैरंग लौटना पड़ा।