मुंबई। बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत (Bollywood Queen Kangana Ranaut) बीते कई दिनों से एक कॉन्ट्रोवर्सी (Contravention) को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई को लेकर उनके एक बयान ने वहां के शासन और प्रशासन को इतना नाराज कर दिया कि बीएमसी (BMC) की नजर उनके ऑफिस (office) पर टेढ़ी हो गई।
कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध तरीके से बना हुआ बताकर बीएमसी ने वहां तोडफ़ोड़ की है। कंगना का यह ऑफिस उनका सपना था और उन्होंने इसे 48 करोड़ की लागत से खरीदा था। गुस्साई कंगना ने मुंबई को एक बार फिर पाकिस्तान से कंपेयर किया है।
हालांकि कंगना ने तोडफ़ोड़ रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है लेकिन बीएमसी इससे पहले ही उनका काफी नुकसान कर चुकी थी। कंगना के वकील का कहना है कि नोटिस के बाद बिना मोहलत इतनी जल्दी कार्रवाई करना गलत है।