Site icon Navpradesh

बॉलीवुड चोर है! नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- लोग इन चीजों से थक जाते हैं…

Bollywood is a thief! Nawazuddin Siddiqui's big statement, said- People get tired of these things...

Nawazuddin Siddiqui

Nawazuddin Siddiqui: कल ही दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान ने यह कहते हुए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया कि बॉलीवुड फर्जी है। इसके बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाया है। इसके अलावा बॉलीवुड के मौजूदा हालात को लेकर भी चिंता जताई गई है। नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा बॉलीवुड में एक ही विचार का बार-बार इस्तेमाल किया जाता है। एक ही चीज बार-बार की जाती है।

नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड के बारे में क्या कहा?

पूजा तलवार के साथ एक साक्षात्कार में नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा बॉलीवुड में एक तरह की असुरक्षा है। एक विचार का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर लोगों को कोई चीज़ पसंद आती है, तो वही चीज़ बार-बार की जा रही है। जब लोग इन चीज़ों से थक जाते हैं, तो बॉलीवुड में उस चीज़ का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। एक फि़ल्म के 2, 3, 4 पार्ट आने लगे हैं, ये आम बात है। क्रिएटिविटी कहीं न कहीं रुक रही है। हमारी इंडस्ट्री शुरू से ही चोर रही है। हमने गाने चुराए, हमने कहानियाँ चुराईं।

नवाजुद्दीन ने आगे कहा अगर चोर होंगे तो कितने क्रिएटिव होंगे? हमने साउथ से चोरी की, कभी कहीं और से जो फिल्में पॉपुलर होती हैं उनके सीन भी चुराए जाते हैं। ये बात अब इतनी आसानी से स्वीकार कर ली गई है कि अगर हम चोरी करेंगे तो क्या होगा? पहले वो एक वीडियो लेंगे और कहेंगे कि हम इस पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। फिर वो उस ओरिजनल फिल्म की कहानी दोहराते हैं। ऐसी इंडस्ट्री से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? इससे एक्टर कैसे आगे आएंगे? ये एक्टर एक ही तरह से काम करते हैं। इसलिए एक्टर और डायरेक्टर बॉलीवुड छोडऩे लगे हैं। अनुराग कश्यप जैसे अच्छे डायरेक्टर इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं।

Exit mobile version