Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : दीपिका की मैनेजर के घर छापा मारने वाले एनसीबी के अफसर निलंबित

bollywood drugs case, ncb officer susupend, raid on deepika padukon manager house,

bollywood drugs case

Bollywood Drugs Cas: संदिग्ध भूमिका के चलते हुई कार्रवाई

मुंबई/ए.। बॉलीवुड (bollywood drugs case) ड्रग्स केस की जांच में शामिल एनसीबी के दो अधिकारियों को उनकी संदिग्ध भूृमिका के चलते निलंबित कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच के आदेश विभागीय संचालक ने दिए है।

एनसीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारियों में से एक ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के मामले में सिक्योर बेल तथा अन्य एक जांच अधिकारी की कॉमेडियन भारती सिंह के मामले में संदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित किया गया है।

एनसीबी के दोनों अधिकारियों के विरोध में जांच के आदेश दिए गए थे। आश्चर्य की बात यह कि भारती सिंह तथा उनके पति हर्ष की जमानत के दौरान एनसीबी की टीम न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई थी। उनकी जमानत को विरोध नहीं किया गया था।

जिसके बाद हर्ष तथा भारती सिंह को जमानत मिल गई थी। इस मामले में एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट के पास अपील की कि निचली अदालत द्वारा दी गई जमानत व भारती तथा उनके पति का ड्रग्स मामले में लिप्तता के मद्देनजर जमानत रद्द की जाए। अब इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

एनसीबी के बॉलीवुड (bollywood drugs case) ड्रग्स केस में छापेमारी के दौरान दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से 3 सीबीडी तेल व गांजा जब्त किया गया था। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। उसकी अर्जी अदालत ने स्वीकार कर ली थी, जिसके बाद से वह जमानत पर है। इस मामले में भी अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।

अब एक क्लिक पर आसानी से पढ़ें नवप्रदेश की खबरें। इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें नवप्रदेश एप- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.news.navpradesh

Exit mobile version