Site icon Navpradesh

Bigg Boss 14 के लिये 16 करोड़ की फीस लेंगे Salman Khan !

bollywood, Dabangg Star, Salman Khan, Season 14, host,

big boss 14

मुंबई। बॉलीवुड (bollywood) के दबंग स्टार (Dabangg Star) सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस (bigg boss) सीजन 14 (Season 14) को होस्ट (host) करने के लिये 16 करोड़ की फीस ले सकते हैं।

बिग बॉस (bigg boss) का 13वां सीजन अपने सभी सीजन में से सबसे धमाकेदार शो रहा था। न केवल दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया, बल्कि कई टीवी और बॉलीवुड कलाकार भी बिग बॉस 13 के दीवाने हो गए थे। ‘बिग बॉस 14’ (bigg boss) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसे एक बार फिर सलमान ही होस्ट करेंगे।

चर्चा है कि ‘बिग बॉस 14’ (bigg boss) अक्टूबर से ऑन एयर किया जा सकता है। सलमान ने इस सीजन के लिए अपनी फीस को बढ़ा दिया है और अब वह हर एपिसोड के लिए 16 करोड़ की फीस लेने वाले हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ (bigg boss) के लिए करीब 12 से 14 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

Exit mobile version