Site icon Navpradesh

Bollywood : फिल्म इंडस्ट्री में गंदी राजनीति : रवीना

Bollywood, Actress, Raveena Tandon, Dirty politics in the film industry,

Actress Raveena Tandon

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में गंदी राजनीति (Dirty politics in the film industry) है जो कई कैंप्स में बंटी हुयी है।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से एक और पूरा देश सदमे में है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं। रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) ने ट्विटर पर भड़ास निकाली है।

रवीना (Actress Raveena Tandon) ने ट्वीट किया, आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं। जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं।

रवीना (Actress Raveena Tandon) ने कहा, वह आभारी हैं इंडस्ट्री ने काफी कुछ दिया है लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती है। गंदी राजनीति हर जगह होती है। मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, प्रेशर काफी ज्यादा है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा काम करते हैं। हर तरह के लोग हैं लेकिन दुनिया ऐसी ही है।

Exit mobile version