बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Bollywood actress Deepika Padukone ) ने अपने एक बातचीत (conversation) में अपने एक्स बॉयफ्रेंड (X boyfriend) को लेकर बोली की भीख मांगी थी उसने इसी के साथ जिदंगी के बारे में खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने अपने करियर के साथ अपने जीवन में घटी घटनाओं को लेकर खुलकर बातचीत की।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Bollywood actress Deepika Padukone ) ने इस बातचीत में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ी बात की है। दीपिका ने कहा कि फिजिकल अटैचमेंट मतलब सेक्स नहीं होता है उसके साथ इमोशन्स भी जुड़े होते है।
दीपिका (Bollywood actress Deepika Padukone ) ने कहा सब की अपनी जिदंगी है लेकिन उसमें कुछ बाते इमोशन्स के साथ फिजिकल भी हो जाती है। मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया है। अगर मुझे कोई चीट करेगा तो मै किसी रिलेशनशिप में नहीं रहूंगी।
किसी भी रिलेशनलशिप में रहने के लिए एक दूसरे का भरोसा होना जरूरी है। किसी के लिए सेक्स ही सब कुछ होता है। इससे अच्छा है कि आप सिंगल रहना पसंद करोंगे। लेकिन उसने मेरे जैसे नहीं सोचा इसलिए मैं बहुत दु:खी थी।
दीपिका (Bollywood actress Deepika Padukone ) ने अपने बिना नाम लिए अपने एक्स के बारे में बोला कि ‘मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका भी दिया क्योंकि उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं। लेकिन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। मुझे उससे बाहर आने में समय लगा था। वो नाव डूब गई थी।
दीपिका (Bollywood actress Deepika Padukone ) को भले ही पहले रिलेशनशिप में दुख मिला हो, लेकिन अभी उन्हें बहुत प्यार करने वाला पति जरूर मिल गया है। रणवीर सिंह, दीपिका को बहुत प्यार करते हैं। दीपिका और रणवीर की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी है।