Site icon Navpradesh

निकाय चुनाव : मतदान केंद्रों में पहुंचा मतदान दल, मतदाताओं को लाना होगा मतदान के लिए ये दस्तावेज…

Bodies elections: Polling teams reach polling stations, voters will have to bring these documents at the time of voting

Urban Voting

रायपुर/नवप्रदेश। Urban Voting : छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकाय चुनाव के तहत 20 दिसम्बर,सोमवार को मतदान होगा। कुल 387 वार्डों के लिए 1733 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करने की बारी मतदातों के हाथ में है। आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपत्र लेकर मतदान दल सभी केंद्रों में पहुँच चूका है। सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीँ 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

मतदाताओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ( Urban Voting )की वेबसाइटमें वोटर सर्च की सुविधा दी गई है। जिसमें जाकर मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। इसी तरह फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम ऐसे खोजें

मतदाता अपना नाम वोटर ( Urban Voting )सर्च पर ढूंढने के लिए सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइड डबल्यू डबल्यू डबल्यू डाट सीजी एस ई सी डाट जीओवी डाट इन पर जाएं। इसके बाद वेब पेज पर उपलब्ध वोटर सर्च आप्शन में जाकर अपने जिले का चयन करें इसके बाद संबंधित निकाय एवं वार्ड का नाम अथवा क्रमांक डाले। अग्रेंजी में अपने नाम के प्रथम तीन अक्षर लिखें उदाहरण के तौर पर सुन्दर लाल नामक मतदाता को अपने नाम के प्रथम तीन अक्षर अर्थात एस यू एन की एण्ट्री करने के बाद सर्च बटन दबाने पर अपना नाम मतदाता सूची में दिखाई देगा जिसमें मतदाता का नाम पिता का नाम भाग संख्या, अनुभाग, ईपिक नम्बर, लिंग एवं मतदान केन्द्र भवन का नाम भी दिखाई देगा। अब सबसे दाहिनी ओर मौजूद टैब ‘‘देखे’’ में क्लिक करें, मतदाता को अपनी फोटो युक्त मतदाता पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद प्रिंट आप्शन में जाकर मतदाता सूची प्रिंट कर लें।

पहचान पत्र (Urban Voting) के रूप में इन दस्तावेजों के इस्तेमाल की मंजूरी

Exit mobile version