ट्यूनिस । ट्यूनीशिया के स्फाक्श प्रांत में स्थित तट से 40 मील दूर समुद्र में नाव के डूबने से उसपर सवार उप सहाराई मूल के कम से कम 70 अवैध प्रवासियों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मछली पकडऩे वाली नावों तथा मछुआरों ने 16 प्रवासियों की जान बचाई।
यूरोप में अवैध रूप से प्रवेश की फिराक में रहने वाले प्रवासियों के नाव डूबने से इतने अधिक लोगों की मौत की सबसे बड़ी घटनाओं में यह भी शामिल हो गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा इस दौरान और अधिक शवों के मिलने की आशंका को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।