Site icon
Navpradesh

स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 4 की मौत

Boat carrying school children capsizes, 4 killed

boat capsized

-सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर बचाव अभियान शुरू

श्रीनगर। boat capsized: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। श्रीनगर में बटवाड़ा के पास झेलम नदी में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रेस्क्यू टीम अब तक 12 लोगों को बचाने में सफल रही है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है। साथ ही तीन बच्चे भी लापता बताए जा रहे हैं और तलाश अभियान जारी है।

कश्मीर घाटी में अभी मौसम खराब बताया जा रहा है। पिछले 72 घंटों में भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। साथ ही राज्य में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।

उधर पुंछ जिले के मेंढर इलाके में जारी बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेंढर के छत्राल इलाके में नदी के बीच में तेज धारा में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने नदियों के पास न रुकने की चेतावनी दी है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version