उपमुख्यमंत्री साव से मिले बीएमएस के पदाधिकारी
भिलाई। स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ बीएमएस के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय के भारसाधक मंत्री अरूण साव से भेंट कर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु नवीन पद सृजन करने धन्यवाद ज्ञापित कर निकायो में व्यप्त समस्याओ से अवगत कराया।
महासंघ महामंत्री शरद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री साव से उनके रायपुर निवास कार्यालय में भेंट कर संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के ननि, नपाप एवं नपं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आ रहे वित्तीय कठिनाई, एकांगी पदो पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी की पदोन्नति चैनल निर्धारित करने, निकायो में शेष बचे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित, ठेका प्रथा समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारी को नियमित, पूराना पेंशन योजना लागू, 6वाँ व 7वाँ वेतनमान का एरियर्स प्रदान सहित अन्य समस्याओ का पत्र सौप कर शीघ्र निराकरण किये जाने का माँग किये।
मंत्री ने माँग पत्र पर गहनता पूर्वक विचार कर हर एक बिन्दु पर स्पष्ट अभिमत देने विभाग के सचिव को पत्र भेजा है और संघ के प्रतिनिधियों को पुन: मिलकर चर्चा करने कहा।
संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किये। इस दौरान महासंघ अमर नाथ दुबे, अनिल सिंह,सतीश मिश्रा, शशिकान्त यादव, ईश्वर वर्मा, लोकेश बया शामिल रहे।