मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शनिवार को (Blind Women’s T20 Cricket) टी-20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। खिलाड़ियों में सुनीता सराठे, सुषमा पटेल और दुर्गा येवले शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए तीनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से 10-10 लाख रूपए नगद और 15-15 लाख रूपए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीनों खिलाड़ियों और तीनों कोच का ट्राफी और अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश का नाम रौशन करने वाली तीनों खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई और कोचिंग आदि की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने महिला खिलाड़ियों के कोच (Cricket Coaches Incentives) सर्वश्री सोनु गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को एक-एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 के फाइनल मैच में नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम में मध्यप्रदेश की उपरोक्त तीन प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल थीं।
इनमें ऑलराउंडर केटेगरी में खेलने वाली सुनीता सराठे (Sunita Sarathe, Narmadapuram), सुषमा पटेल दमोह और बेट्समेन तथा विकेटकीपर के रूप में खेलने वाली दुर्गा येवले बैतूल से हैं। मुख्य संदेश यह है कि (Women’s Cricket Achievement) प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन और सम्मान दिया जा रहा है।

